Cute Tattoos Ideas: शरीर के कई हिस्सों में इन दिनों रंग- बिरंगे टैटू बनवाने का चलन काफी चल गया है. टैटू को हाथ पर, उगलियों पर, पैरों पर, गले में, पीठ पर, गर्दन पर, कमर पर और भी शरीर के कई हिस्सों में बनवाया जाता है.जो काफी स्टाइलिश लगते हैं. टैटू के लिए अक्सर लोग कुछ यादगार चीज़ की डिज़ाइन या कोई तारीख या तो फिर किसी और भाषा में कोई अच्छा सा लिखवाते हैं.तो आइए देखते हैं कुछ क्यूट टैटूज़ –
कलाई पर टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो यहां से लें आइडिया (Cute Tattoos Ideas)
आर्टिस्टिक पोर्ट्रेट
यदि आप बड़ा टैटू बनवाना चाहते हैं, तो आर्टिस्टिक पोर्ट्रेट सबसे बेहतरीन आर्म टैटू है. लेकिन यह ध्यान रखें कि इसे बनवाने के लिए हमेशा किसी बेस्ट टैटू आर्टिस्ट के पास जाएं, क्योंकि पोर्ट्रेट का टैटू बनाना बहुत कठिन होता है. आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपका टैटू खराब बने.
ट्राइबल टैटू
ट्राइबल टैटू बांह के ऊपरी हिस्सों पर सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं. इसे आमतौर पर कंधों से शुरू किया जाता है और एक घना डिजाइन और पैटर्न बनाया जाता है. यदि आप किसी अनुभवी टैटू आर्टिस्ट के पास जाएंगे, तो वह आपको कुछ मजेदार डिजाइन दिखाएंगे. इसके अलावा आप इंटरनेट से भी अपने लिए ट्राइबल टैटू डिजाइन खोज सकते हैं.
सीनिक आर्म टैटू
अगर आपको प्रकृति से बहुत प्यार है, तो आपके लिए सीनिक आर्म टैटू एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.आप अपने बांह पर माउंटेन हाइक पिक्चर के साथ ही अपने मनचाही जगहों की सीनरी बनवा सकते हैं.
स्क्रिप्ट आर्म टैटू
स्क्रिप्ट आर्म टैटू में ऐसे शब्द या वाक्य लिखे जाते हैं, जो आपके लिए कुछ मायने रखते हैं. यह कोई नाम, तिथि या आपकी पसंद का कोई भी शब्द हो सकता है. स्क्रिप्ट आर्म टैटू को हमेशा कैलीग्राफी या किसी अन्य फंट में डिजाइन करवाएं. यह आर्म टैटू पुरुषों के बीच काफी पॉपुलर है.
ये भी पढ़ें:Ananas Da Pana:इस गर्मी जरूर ट्राई करें स्वाद और एनर्जी अनानास का पन्ना, पढ़ें रेसिपी