लाइफस्टाइलToothache Remedies:अहसनीय है दांतों का दर्द?ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे...

Toothache Remedies:अहसनीय है दांतों का दर्द?ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत राहत

-

होमलाइफस्टाइलToothache Remedies:अहसनीय है दांतों का दर्द?ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत राहत

Toothache Remedies:अहसनीय है दांतों का दर्द?ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत राहत

Published Date :

Follow Us On :

Toothache Remedies:दांत में दर्द एक आम समस्या है, जो किसी भी वजह से हो सकती है. मसूड़ों में सूजन, दांतों में कमजोरी और सड़न जैसी कई वजहों से आपके दांतों में दर्द हो सकता है. इस अहसनीय दर्द की वजह से न सिर्फ खाना मुश्किल हो जाता है बल्कि रातों की नींद तक उड़ जाती है. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों से आप तुरंत आराम पा सकते है-

लौंग

लौंग दांतों के दर्द में काफी प्रभावशाली माना जाता है.लौग औषधीय गुणों से भरपूर होता है.दांतों में दर्द से छुटकारा पाने के लिए लौंग या लौंग का तेल का इस्तेमाल कर सकते है. लौंग के तेल को आप रुई में डुबाकर लगाने से आराम मिलेगा. इसमें मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बैक्टीरिया को दूर करने में सहायता करता है.

लहसुन

लहसुन के इस्तेमाल से आप दांतों के दर्द से छुटकारा पा सकते है.लहसुन में मौजूद एंटी-बायोटिक गुण दांत के दर्द में काफी कारगर होता है. आप लहसुन को पीसकर इसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर दांतों पर लगाने से दर्द से राहत मिलेगी.

हींग

हींग दांतों के दर्द से छुटकारा दिलाने में काफी प्रभावशाली माना जाता है. इसके लिए आप हींग को पानी में मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर रूई की मदद से लगा ले. इससे आपको जल्द से जल्द दांतों के दर्द से छुटकारा मिलेगा.

प्याज

प्याज में उपलब्ध एंटी इंफ्लेमेटरी गुण दांतों के बैक्टीरिया को मार कर दर्द में आराम दिलाते है. इसके लिए आप कच्चे प्याज का टुकड़ा दांतो के बीच में रखकर चबाने से दर्द में निजात मिलेगा.

ये भी पढ़ें:इस बिजनेस को शुरू करने करने के लिए 2 लाख रूपये की मदद दे रही है सरकार, ऐसे करें तुरंत आवेदन

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Happy Hormones शरीर को दिलाते हैं कई फायदे, जानें खुश रहने के अनोखे उपाय

Happy Hormones: शरीर में पाया जाने वाला डोपामाइन, सेरोटोनिन...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you