Low Budget Destination: ठंड (WINTER) ने दस्तक दे दी है, ऐसे में कई लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं। लेकिन महंगाई के इस दौर में वैकेशन मनाना आसान नहीं है । हम आपको बताएंगे दिल्ली के आस-पास ऐसी 5 जगह हैं, जहां आप केवल पांच हजार रुपए में घूम कर आ सकते हैं। जिससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा।
अगर आप छोटी वैकेशन प्लान कर रहे हैं तो उत्तराखंड और हिमाचल के कई ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां पर आप घूम सकते हैं।
Low Budget Destination : पांच हजार में कहां घूम सकते हैं ?
मसूरी ( Mussoorie )
अगर आप बजट फ्रेंडली वैकेशन चाहते हैं तो आप मसूरी घूम सकते हैं। उत्तराखंड में मौजूद मसूरी (MUSSORIE) में आपको रहने के लिए 700 से 800 के बजट में होटल रूम मिल जाएंगे।
ऋषिकेश (Rishikesh)
ये डेस्टिनेशन भी कम बजट में घूमने का ऐसा बेहतरीन विकल्प है।लोगों को अक्सर ये लगता है कि, उत्तराखंड में मौजूद ऋषिकेश महंगा होगा। लेकिन ऐसा नहीं है, यहां पर कई ऐसे आश्रम हैं, जहां आप केवल 200 रुपए में अच्छे से ठहर सकते हैं और घूमने के साथ साथ राफ्टिंग(RAFTING) का मजा ले सकते हैं।
लैंसडाउन (Lansdown )
शहर की भीड़भाड़ से दूर उत्तराखंड का लैंसडाउन भी एक अच्छा विकल्प है। दिल्ली से लैंसडाउन महज 250 किलोमीटर दूर है। घूमने के लिए यहां पर कई स्पॉट हैं।कोशिश कीजिए कि, आप यहां वीकेंड में ना जाएं. नहीं तो काफी भीड़ से आपका सामना होगा….
कसोल (Kasol)
हिमाचल में कसोल घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है. जो लोग शोर-शराबे से सुकून चाहते हैं उनके लिए ये बेस्ट है।दिल्ली से कसोल के लिए कई लग्जरी बस चलती हैं. जिसका टिकट आपको महज 1000 रुपए में मिल सकता है।
मैक्लॉडगंज (Mcleodganj)
कम बजट में घूमने का ये छोटा सा हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में मौजूद है। यहां पर आप ट्रेन और बस के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यहां के लिए ट्रेन डायरेक्ट नहीं है… इसके लिए आपको पठानकोट तक ट्रेन से आना होगा। पठानकोट से इस हिल स्टेशन की दूरी करीब 89 किलोमीटर है। यहां आप लोकल गेस्टहाउस में भी रुक सकते हैं जो काफी सस्ते होते हैं।
ये भी पढ़ें : WINTER CARE TIPS: सर्दियों में चमकेगी त्वचा, अगर रखेंगे ऐसे ख्याल