Beetroot Lip Mask:चेहरे की ब्यूटी निखारने के बाद जब बात लिप्स की आती है, तो उसे खूबसूरत बनाने का महिलाओं के पास केवल एक ही जरिया होता है और वह है लिप बाम और लिपस्टिक. लेकिन लिप्स के लिए इन दिनों एक थेरपी खासी ट्रेंड में है और वह है लिप मास्क थेरपी. इसे किस तरह किया जाता है और इससे लिप्स को किस तरह खूबसूरत बनाया जा सकता है, जानिए-
बीटरूट लिप मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री
चुकंदर का रस 2 चम्मच
चीनी 1 चम्मच
नारियल का तेल 2 चम्मच
वैसलीन 2 चम्मच
बनाने की विधि (Beetroot Lip Mask)
बीटरूट लिप मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले चुंकदर को छील लें.
फिर आप इसको टुकड़ों को काटकर मिक्सी में पीस लें.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से छानकर रस निकाल लें.
फिर आप एक बाउल में एक 1 चम्मच चीनी डालें.
इसके बाद आप इसमें 2 चम्मच वैसलीन डाल दें.फिर आप इसमें 2 चम्मच चुकंदर का रस डाकर मिलाएं.
इसके बाद आप आखिर में इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें.
इसके बाद आप इसको एक कांच के छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.अब आपका चुकंदर लिप मास्क बनकर तैयार है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें