Aadhaar-Voter ID Link: भारत में चुनाव के वक्त अमूमन ये देखा जाता है कि एक व्यक्ति 2 जगह वोट डाल देता है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकी उसका नाम 2 जगह वोटर लिस्ट दर्ज होता है. जबकि अगर किसी के पास एक नाम से ही मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Cards) हैं तो यह गैर-कानूनी है. देश में एक शख्स, एक वोट (One Person, One Vote) के आधार पर चुनाव में वोट डाला जाए. इसके लिए भारत सरकार ने इंडिविजुअल वोटर आईडी कार्ड (EPIC) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) के साथ लिंक करने का कदम आगे बढ़ाया है.
नियमानुसार कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक आधार कार्ड ही रख सकता है. जब उसके आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जाएगा तो कोई भी नागरिक नकली और मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड बनवा नहीं पाएगा.
आप घर बैठे भी आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते हैं. आइए इसकी प्रक्रिया
आपको बताते हैं.
- सबसे पहले NVSP वेबसाइट पर जाएं और फिर अपना राज्य, जिला और पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम एंटर करें. सारी जानकारी भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगर आपकी जानकारी सरकारी डेटाबेस में उपलब्ध जानकारी से मेल खाती है तो आपकी डिटेल स्क्रीन पर दिखेंगी.
- स्क्रीन पर बांयी तरफ Feed Aadhaar No ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें और फिर आपको पॉप-अप विंडो दिखेगी, जहां आपको आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम, अपना EPIC नंबर, आधार नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस एंटर करें.
- सभी जानकारी ठीक से भरन के बाद submit पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको एक नोटिफिकेशन दिखेगा, जिसमें आपके आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के आवेदन को रजिस्टर करने की जानकारी होगी.
ये भी पढ़ें : Lava Smartphone: मात्र 6999 रूपये की कीमत में लावा ने ये शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें धांसू फीचर्स