Missi Roti Recipe:किसी भी पार्टी में सबसे ज्यादा जो रोटी पसंद की जाती है वह होती है मिस्सी रोटी. मिस्सी रोटी बेसन से बनाई जाती है और यह खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगती है. मिस्सी रोटी टेस्टी होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा हेल्दी भी होती है, तो आप एक बार इसको बनाकर जरूर आजमाएं यह आपको काफी पसंद आएगी. तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –
ये भी पढ़ें: Potato Lollipop Recipe: सिर्फ 5 मिनट में घर पर आसान तरीके से बनाएं स्वादिष्ट आलू लॉलीपॉप, जानें रेसिपी
मिस्सी रोटी की आवश्यक सामग्री
कप बेसन
1/2 आटा
2 चम्मच कद्दूकस करा हुआ अदरक
1 चम्मच कद्दूकस करा हुआ लहसुन
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 मध्यम आकार का प्याज़ बारीक कटा हुआ
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच आमचूर पाउडर
2 चुटकी हींग
1 बड़ा चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
2 बड़े चम्मच तेल.
बनाने की विधि (Missi Roti Recipe)
बेसन और आटे को मिला के छान ले. फिर सारी सामग्री अच्छे से मिला के पानी की सहायता से थोडा कड़ा आटा गूँथ ले. फिर ढक के 15-20 मिनट के लिए रख दे.
20 मिनट के बाद फिर से एक बार फिर से गूँथ के 5-6 लोई बना ले.फिर सूखा आटा डाल के थोड़ी मोटी रोटी बेल ले.
गरम तवे पर डाल के घी या तेल डाल के दोनों तरफ से सुनहरी चित्तिया पड़ने तक सेक ले. इसी तरह से सारी रोटिया सेक ले.
गरम गरम मिस्सी रोटी अपनी मनपसंद सब्जी और रायते के साथ परोसे.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें