World Cup 2023: विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर कल देखने को मिला. कल अफगानिस्तान ने विश्वकप के इतिहास में पहली बाद पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. पाकिस्तान को कल बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने पाकिस्तान की टीम को खूब फटकार लगाई. पाकिस्तान के लिए कल की हार नाकाबिले बर्दाश्त थी. वही पाकिस्तान के कप्तान भी अपनी टीम से कल के मुकाबले के बाद नाराज दिखे थे.
वसीम अकरम ने क्या कहा
‘Our players’ fitness is questionable! Look at their faces, it seems like they are having 8kgs karahi and nihari every single day. There hasn’t been a fitness test for 2 years and they are playing with such big faces and low fitness levels’ – Wasim Akram 👀 #CWC23 #PAKvsAFG pic.twitter.com/nXf7TU9iJI
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 24, 2023
वहीं पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी परेशानी उनकी फील्डिंग और फिटनेस है. पाकिस्तान ने कल भी खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया. वहीं पक्सीतन के खिलाड़ियों के फिटनेस पर कई दिनों से लगातार सवाल उठ रहें हैं. अब इसी फिटनेस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने सवाल खड़ा किया है. वसीम ने कहा “हमारे खिलाड़ियों की फिटनेस संदिग्ध है! उनके चेहरों को देखिए, ऐसा लगता है जैसे वे हर दिन 8 किलो की कराही और निहारी खाते हैं. 2 साल से कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है और वे इतने बड़े चेहरों और कम फिटनेस स्तर के साथ खेल रहे हैं”.
कैसा रहा पाकिस्तान का हाल
आपको बता दें कल पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी. बल्लेबाज़ी में पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत की थी वही बाबर ने भी कल अच्छी पारी खेली लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनर्स के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए. वहीं गेंदबाजी में भी टीम ने फीका प्रदर्शन किया. शाहीन अफरीदी और हसन को महज 1 1 विकेट हासिल हुए. फील्डिंग में भी टीम ने कई कैट्स छोड़े और एक्स्ट्रा रन काफी दिए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें