World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच कल विश्वकप का बेहतरीन मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 302 रनो के बड़े मार्जिन से अपने नाम किया. वहीं इस मुकाबले में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो ने ही जबरदस्त प्रदर्शन किया. मुकाबले के बाद भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मीडिया से बात की. इस दौरान वह एक सवाल को लेकर भड़क गए. आपको बताते है क्या है पूरा मामला.
शॉर्ट बॉल वाले सवाल पर भड़के अय्यर
Shreyas Iyer said, "in my mind I have no problem against the short balls". pic.twitter.com/KkZ7p26u54
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2023
कल के मुकाबले में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की. मुकाबला जीतने के बाद अय्यर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. इस दौरान पत्रकार ने शॉर्ट बॉल को लेकर उनसे सवाल पूछा. जिसके बाद अय्यर भड़क गए. अय्यर ने कहा “मुझे परेशान करती है? क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट्स खेले हैं, जिसमें से कई बाउंड्री भी गए हैं. यदि आप गेंद को हिट करेंगे तो आप किसी भी तरीके से आउट हो सकते हैं. फिर चाहे वह एक शॉर्ट गेंद हो या ओवरपिच गेंद.”
ये भी पढे़ :World Cup 2023 PAK vs NZ: पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
अय्यर ने क्या कहा
वहीं आगे अय्यर कहते हैं “यदि मैं दो या तीन बार बोल्ड होता हूं तो फिर आप सभी कहेंगे कि ये इनस्विंग गेंद नहीं खेल पाता है, यदि बॉल स्विंग तो ये कट शॉट भी नहीं खेल सकता. हम एक खिलाड़ी के तौर पर किसी भी गेंद पर आउट हो सकते हैं. ये सब आप लोगों की तरफ से ये सब माहौल बाहर बनाया गया है और इसी कारण ये आप लोगों के दिमाग में चलता रहता है और आप इन्हीं सभी चीजों पर काम करते रहते हैं.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें