World Cup 2023 SA vs NED:दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच आज शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दरअसल धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दे दी. नीदरलैंड ने इस मुकाबले को 38 रनो से जीत लिया. वहीं नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.
कैसी रही नीदरलैंड की बल्लेबाज़ी
One of the greatest @cricketworldcup upsets of all time in Dharamsala as Netherlands overcome South Africa 🎇#SAvNED 📝: https://t.co/mqR5mKX179 pic.twitter.com/8Qs5HUSe9o
— ICC (@ICC) October 17, 2023
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 43 ओवर में 8 विकेट गवां कर 245 रन बनाया था. शुरुआत में नीदरलैंड के बल्लेबाज़ भी विफल साबित हुए थे. नीदरलैंड ने अपना पहला विकेट 22 रनो पर गवां दिया था. वहीं 24 रनो पर नेदरपैंड को दूसरा बड़ा झटका लगा था. 100 रनो के अंदर टीम ने 5 विकेट खो दिए थे. तब ऐसा लग रहा था के टीम शायद 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. तभी टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम की पारी को संभाला. एडवर्ड्स ने 69 गेंदों में 78 रनो की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौका और 1 छक्का जड़ा.
नीदरलैंड ने दी पटखनी
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में नीदरलैंड के गेंदबाजों को समझ नही पाए. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ताश के पन्नो की तरह बिखरते चले गए. मिलर ने टीम की कमान संभालने की कोशिश की लेकिन बीक के गेंदबाजी के आगे वह भी कुछ खास नही कर पाए. मिलर ने 52 गेंदों में 43 रनो की पारी खेली. वहीं महाराज ने टीम को अंतिम में संभालना चाहा लेकिन तक तक काफी देर हो चुकी थी. और अंत में नीदरलैंड ने 38 रनो से ये मुकाबला जीत लिया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें