World Cup 2023 RSA vs AFG: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का अहम मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान के लिए बेहद अहम है. अभी तक सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान की राह साफ नहीं हुई है. अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने टीम में कोई भी बदलाव नहीं किए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 10 विकेट गवा कर 244 रन बनाए.
ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस गणित से अफगानिस्तान पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी बाकी
कैसी रही पहली इनिंग
🚨 TEAM NEWS 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 10, 2023
AfghanAtalan are going with an unchanged lineup from the previous game. 👍#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSA | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/UFMfcp9zxM
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही. 10 ओवर के अंदर ही दोनो ओपनर्स पवेलियन लौट गए. गुरबाज 25 तो वहीं इब्राहिम 15 रन बना कर पवेलियन लौट गए. कप्तान शहीदी भी कुछ खास नही कर पाए. वहीं रहमत ने 26 रनो का योगदान दिया. साथ ही अजमतुल्लाह ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. अजमतुल्लाह ने 107 गेंदों में 97 रन जड़े. वहीं इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया. वहीं गेराल्ड ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए शानदार 4 विकेट अपने नाम किए.
खबर में अपडेशन जारी है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें