World Cup 2023 Points Table: भारत की मेजबानी में विश्वकप का आयोजन चल रहा है. भारत के कई अलग अलग शहर में ये मुकाबले खेले जा रहे हैं. सभी टीमों ने 5 5 मुकाबले खेल लिए है. विश्वकप के अबतक के सफर में हमने कई बड़े उलटफेर देखे. कल श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को शिकस्त दी, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों को शिकस्त दी. वहीं नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर इतिहास रच दिया.
नंबर 4 के लिए जिद्दोजेहद
Sri Lanka have joined the race for a spot in the #CWC23 semi-final 🏆 pic.twitter.com/IVz74Vmotd
— ICC (@ICC) October 27, 2023
वहीं इन सब उलटफेर के बाद अंकतालिका में जबरदस्त तना तनी देखने को मिली रही है. अबतक किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नही किया है. अंकतालिका में भारत और दक्षिण अफ्रीका सबसे मजबूत स्थिति में दिख रही है. वहीं न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के करीब है. पूरी लड़ाई अब नंबर 4 पर टिकी है. जहां फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम खड़ी है. कल तक पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के नीचे थे लेकिन कल के उलटफेर के बाद पाकिस्तान श्रीलंका के नीचे आ गई है.
ये भी पढे़ :World Cup 2023 AFG vs SL: अफ़गानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, ये रहें मैच के हीरो
पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को भारी मार्जिन से शिकस्त देकर अपने रनरेट को प्लस में कर लिया. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान का रनरेट निगेटिव में है. ऐसे में पाकिस्तान का आज का मुकाबला काफी अहम हो जाता है. पाकिस्तान की टीम अगर आज का मुकाबला हारती है तो शायद सेमीफाइनल तक पहुंचना उसके लिए काफी कठिन हो जायेगा. वहीं श्रीलंका भी अभी से सभी मुकाबला जीतना चाहेगी. साथ ही ऑस्ट्रेलिया अगर एक मुकाबले में भी शिकस्त खाती है टोंडोनो ही टीमों को जबरदस्त फायदा पहुंचेगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें