World Cup 2023: तेज़ गेंदबाजी पाकिस्तान की मजबूती मानी जाती है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हो या कोई भी पूर्व खिलाड़ी उन्हें अपने तेज़ गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है. चाहे हम पहले की टीम को देखे या अभी पाकिस्तान की लिस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों की संख्या शुरू से ही ज्यादा रही है. वहीं भारत की पिच पर पाकिस्तान के एक गेंदबाज की हवा फुस्स हो गई. दरअसल हम बात कर रहें हैं पाकिस्तान के घातक गेंदबाज हारिस रऊफ की. रऊफ भारत की पिच पर इस विश्वकप काफी महंगे साबित हुए हैं.
रऊफ का नाम इस सूची में शामिल
पाकिस्तान के घातक गेंदबाज हारिस राउफ इस विश्वकप खूब महंगे साबित हुए. राउफ के खिलाफ इस विश्वकप बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे हैं. उन्हे इस विश्वकप खूब चौके और छक्के लगे हैं. आपको बता दें रऊफ को इस विश्वकप बल्लेबाज खूब रन मार रहें है. साथ ही रऊफ इस विश्वकप सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले खिलाड़ी की फेहरिस्त में आ चुके हैं. अब तक विपक्ष की टीम से रऊफ कुल 14 छक्के खा चुके हैं. इसके साथ ही रऊफ की इकोनॉमी बेहद खराब रही है. साथ ही रऊफ इस विश्वकप विकेट लेने की लिए भी खूब संघर्ष कर रहें हैं.
पाकिस्तान के हालात नाज़ुक
आपको बता दें बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम के भी हालत इस विश्वकप बेहद खराब रहें हैं. पाकिस्तान ने इस विश्वकप अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिसमे से उन्हे 3 में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम इस विश्वकप के सेमीफाइनल राउंड से लगभग बाहर हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो ने इस विश्वकप उम्मीद के मुताबिक परफॉमेंस नही दिया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें