World Cup 2023 PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का अहम मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 93 रनो से जीत दर्ज की. वहीं इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर इस जीत के बाद काफी खुश नज़र आए.
बटलर ने क्या कहा
England had something to cheer about at the end of their disappointing #CWC23 campaign 👌#ENGvPAK pic.twitter.com/S0usn40U2F
— ICC (@ICC) November 11, 2023
जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का हिस्सा बने जॉस बटलर ने कई बड़ी बात कही. बटलर ने कहा “अच्छा प्रदर्शन करना और इस तरह से समापन करना अच्छा है. आख़िरकार यह एक निराशाजनक टूर्नामेंट रहा. विचार करने के लिए बहुत कुछ है. वास्तव में अच्छी शुरुआत हुई, बीच के लोगों ने इसे अंत तक तैयार किया. हम यही करने में सक्षम हैं, हमने इसे पर्याप्त रूप से प्रदर्शित नहीं किया है. हमें बेन के बिना सामना करने में सक्षम होना चाहिए था. हम जानते हैं कि बेन कितने स्तरीय खिलाड़ी हैं. पिछले दो मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है. कुछ खेलों के लिए उसका न होना निश्चित रूप से एक चुनौती थी, लेकिन हम उससे निपटने में काफी सक्षम हैं.”
ये भी पढे़ : World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब
विली पर क्या बोले
वहीं आगे उन्होंने कहा “हमने खेल से पहले इस बारे में बात की – अगर यह एक युग का आखिरी खेल है, तो आइए कुछ अच्छी यादें बनाएं. हम यहां से जहां भी जाएं, आज एक अच्छा दिन है.” वहीं विली पर उन्होंने कहा “वह शानदार रहा है. हमेशा एक रास्ता खोजना- यही उसकी पहचान रही है. एक टीम मैन जिसकी कमी खलेगी. यह 2015 की तरह खेलने की शैली में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा. यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि हम यहां से आगे बढ़ेंगे.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें