World Cup 2023 PAK vs BAN: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का महा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने लंबे समय बाद जीत दर्ज की. दरअसल पिछले कुछ मुकाबलों से पाकिस्तान को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी खुश नज़र आए. साथ ही उन्होंने भारतीय फैंस को भी शुक्रिया कहा.
क्या बोले बाबर
बाबर आज़म ने इस जीत के बाद कहा “लड़कों को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने तीनों विभागों में खेला. हम जानते हैं कि फखर जब चल रहा होता है तो कितना अच्छा खेलता है. उसे ऐसा करते हुए देखकर अच्छा लगा. हम अपने बाकी बचे मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं और देखेंगे कि हम कहां खड़े हैं.” आपको बता दें इस विश्वकप पाकिस्तान का सफर शुरुआत में काफी अच्छा रहा था. लेकिन बाद के मुकाबलों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा था.
फैंस को कहा शुक्रिया
वहीं इसके साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया. बाबर ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा “उम्मीद है कि यह जीत आने वाले मैचों में आत्मविश्वास देगी. लेकिन हमारे मुख्य गेंदबाजों ने प्रहार किया. मुख्य बात यह थी कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ पर गेंद डाली और विकेट लिये. मेरा और मेरी टीम का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद.” आपको बता दें करीब 7 सालों बाद पाकिस्तान की टीम भारत में मुकाबला खेल रही हैं. साथ बाबर आज़म पहली बार भारत की पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें