World Cup 2023 PAK vs AFG: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का 22 वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला चेन्नई में होने जा रहा. भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. अफगानिस्तान जहां एक ओर अपनी दूसरी जीत की तलाश में हैं वहीं पाकिस्तान को पिछले दो मुकाबलों से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आज का मुकाबला जीतना पाकिस्तान के लिए भी बेहद अहम है.
जानें मौसम का हाल
A must-win for both teams 🇵🇰 🇦🇫
— ICC (@ICC) October 23, 2023
Who will take the points in Chennai?#CWC23 #PAKvAFG pic.twitter.com/0uwGipbuLp
मौसम की बात करे तो चेन्नई में मौसम बिलकुल साफ है. बारिश होने की कोई भी संभावना नही है. गर्मी मैदान में देखने को मिल सकती है. तापमान की बात करे तो आज तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. पीछले भी कई मुकाबलों में चेन्नई में बारिश का कोई भी आसार नहीं दिखा था.
पिच रिपोर्ट
पिच की बात करे तो पिच बिलकुल ग्रीन है. गेंदबाजों के लिए इस पिच पर काफी कुछ खास है. वहीं स्पिनर्स इस पिच पर काफी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. बल्लेबाज़ों को थोड़ा मुश्किल हो सकता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर 250 रन तक बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने किया लुंगी डांस पे डांस, वीडियो हो रहा वायरल
किसका पलड़ा भारी
वहीं पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान की बात करे तो दोनो ही टीमों की मजबूती इनकी गेंदबाजी है. पाकिस्तान के पास जहां शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और शादाब खान जैसे गेंदबाज हैं तो वहीं अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब और नवीन जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. वहीं राशिद खान से आज ज्यादा उम्मीद हैं. दरअसल राशन चेन्नई में आईपीएल का मैच खेल चुके हैं. ऐसे में ये पिच उनकी काफी हद तक समझी हुई है.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें