World Cup 2023 PAK vs AFG Highlights: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का 22वा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुआ. ये मुकाबला चेन्नई में खेला गया. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद खास था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. वहीं इस मुकाबले को अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. अफगानिस्तान ने 1 ओवर रहते ही इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली.
कैसी रही पाकिस्तान की पारी
Afghanistan overhaul the Pakistan total to garner their second #CWC23 win 👊#PAKvAFG 📝: https://t.co/XeV2Oh7vAu pic.twitter.com/fr0jA3ctb8
— ICC (@ICC) October 23, 2023
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान को स्पिनर्स ने खूब परेशान किया. 56 रन पर पाकिस्तान को इमाम उल हक के रूप में पहला झटका लगा था. वहीं फिर शफीक और बाबर ने मिल कर पारी को संभाला. बाबर ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली. बाबर ने 92 गेंदों में 75 रन बनाए. वहीं शफीक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं अफगानिस्तान की टीम की ओर से नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की. नूर ने 3 विकेट चटकाए. वहीं नवीन के खाते में भी 2 विकेट रहा. नबी और शाहिदी के खाते में 1-1 विकेट रहा.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023 RSA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को शानदार शुरुआत मिला. इब्राहीम और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए शानदार 130 रनो की साझेदारी की. वहीं 65 रन बनाते ही गुरबाज वापिस पवेलियन लौट गए. गुरबाज के जाते ही रहमत और इब्राहिम ने शानदार बल्लेबाजी पर पारी को संभाला. इब्राहिम में 113 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रहमत ने 84 गेंदों में 77 रनो की नाबाद पारी खेली. वहीं कप्तान शाहिदी ने भी 45 गेंदों में 48 रनो का अहम योगदान दिया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें