World Cup 2023 PAK vs AFG: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला चेन्नई के मैदान पर हुआ. इस मुकाबले को अफगानिस्तान की टीम ने जीत इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनो ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं अब आगे सभी मुकाबले पाकिस्तान के लिए बेहद तनावपूर्ण होने वाले हैं. इस हार को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी ज्यादा गुस्से में दिखे.
क्या बोले कप्तान बाबर आज़म
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा “इस हार ने हमे दुख पहुंचाया है. हमारा कुल स्कोर अच्छा था. गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं ले पा रहे हैं. वर्ल्ड कप में अगर आप एक भी डिपार्टमेंट में अच्छे नहीं हैं तो मैच हार जाएंगे. मैदान में हमने बाउंड्री नहीं रोकी और रन दे दिए, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा.”
गेंदबाजों पर क्या बोले बाबर
वहीं गेंदबाजी को लेकर बाबर ने कहा “हमने अच्छी शुरुआत की, बीच के ओवरों में हमें विकेट की जरूरत थी लेकिन हम कोई विकेट नहीं ले सके. जिस तरह से उन्होंने तीनों विभागों में खेला, उसका पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है. इसलिए वे जीत गये. हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हम अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. हमने बीच के ओवरों में लेंथ पर गेंद नहीं डाली, खासकर हमारे स्पिनरों ने, हम बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें