World Cup 2023 NED vs SL: भारत को मेज़बानी में आज नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. ये मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड दोनो के लिए खास है. नीदरलैंड जहां इस विश्वकप एक मुकाबला जीत चुकी हैं तो वही श्रीलंका अभी तक अपने पहले जीत के इंतजार में है. आज का मुकाबला नंबर 8 बनाम नंबर 10 का होने वाला है.
जानें मौसम का हाल
A blockbuster Saturday is lined up at #CWC23 👊
— ICC (@ICC) October 21, 2023
Who are you cheering for today?#NEDvSL | #ENGvSA pic.twitter.com/hbjE3wcL6x
मौसम की बता करे तो आज मौसम साफ रहेगा. वहीं आसमान पर सूरज निकला होगा और बारिश की कोई भी संभावना नही है. वहीं इकाना में हुए पिछले मुकाबले में बारिश ने दस्तक दी थी. हालाकि इससे मैच पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था.
पिच रिपोर्ट
वहीं अगर पिच की बात करे तो लखनऊ की पिच सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी में रही है. ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल खड़ी करती है. वहीं गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मदद मिलती है. इस पिच पर सबसे बड़ा योगदान स्पिनर्स का होने वाला है. स्पिनर्स आज के मुकाबले में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.
किसका पलड़ा भारी
वहीं दोनो टीमों की बात करे तो नीदरलैंड का पलड़ा थोड़ा हल्का दिखता है. वहीं श्रीलंका एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेली है. लेकिन इस विश्वकप श्रीलंका का सफर कुछ खास नही रहा है. टीम अपने पहले जीत के लिए तरस रही है. वहीं नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में हराया है जिससे उसका हौसला काफी बुलंद है. वहीं नीदरलैंड की गेंदबाजी उसकी मजबूती है और इस पिच पर गेंदबाजी अहम योगदान देती है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (wk&c), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा.
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन
मैक्स ओ’डोव्ड, विक्रमजीत सिंह, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान) (विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें