World Cup 2023 NED vs SL: विश्वकप में जिस टीम ने सबसे ज्यादा चौंकाया वो है नीदरलैंड. नीदरलैंड ने पहले क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज को बाहर कर विश्वकप में अपनी जगह बनाई. वहीं इसके बाद विश्वकप में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर सबको चौंका दिया. वहीं अब आज नीदरलैंड का मुकाबला श्रीलंका के साथ चल रहा है. नीदरलैंड की टीम ने 91 रनो पर 6 विकेट गवां दिए थे. तभी टीम के लोअर ऑर्डर ने पारी को संभालते हुए 130 रनो की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की. नीदरलैंड ने आज भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कपिल और किरमानी ने बनाया था रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड के लिए आपको थोड़ा पीछे ले चलते है. थोड़ा पीछे यानी 40 साल पीछे. जी हां ये वहीं साल है जब भारत ने विश्वकप का पहला रिकॉर्ड अपने नाम किया था साल 1983. तारीख थी 18 जून 1983 भारत के सामने थी जिम्बावे की टीम और इस मुकाबले के दौरान भारत की टॉप बैटिंग ऑर्डर बिल्कुल फेल रही थी. 0,0,5,1,9 ये स्कोर थे भारत के बैटिंग ऑर्डर के. तब पिच पर कमान संभाली थी भारत के दिग्गज कप्तान कपिल देव ने. कपिल ने इस पारी में 175 रन बनाए थे. और टीम का स्कोर 266 पहुंचा था.
नीदरलैंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
कपिल मैदान पर अकेले ही संघर्ष करते दिख रहे थे. उनको दूसरे छोड़ से किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. रोजर बिन्नी मात्र 22 रन ही बना पाए थे और सय्यद किरमानी ने 24 रनो का योगदान दिया था. वही इसी पारी के दौरान कपिल और किरमानी ने मिल कर 126 रनो की पार्नरशिप की था. इसी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को आज नीदरलैंड की टीम ने तोड़ा. नेहरलैंड के लिए ये कारनामा साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वैन बीक ने किया. दोनो ने मिल कर सातवें या उससे नीचे के पार्टनरशिप कर 130 रनो की पारी खेली. और भारत का 40 साल पुराना ये रिकॉर्ड टूट गया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें