World Cup 2023 NED vs BAN: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला जा रहा है ये मुकाबला दोनो हो टीमों के लिए अहम है. हालाकि दोनो ही टीमों के लिए यह से सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर थोड़ा मुश्किल है. वहीं इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीत अगले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले में बड़ा उलट फेर देखने को मिला दरअसल नीदरलैंड ने बांग्लादेश को भारी रनों से रौंद दिया. नीदरलैंड ने शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम को 87 रनो से मात दी.
कैसी रही पहली पारी
ICC Men’s Cricket World Cup 2023
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 28, 2023
Bangladesh 🆚 Netherlands 🏏
Netherlands won the toss and decided to bat first
Photo Credit: ICC/Getty#BCB | #NEDvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/LdA7saj7Yi
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही. 4 रनो के अंदर ही टीम ने अपने दोनो ओपनर खो दिए थे. लेकिन इसके बाद बर्रेसी ने टीमनकी कमान संभाली लेकिन दूसरी छोर से उन्हे वैसा साथ नही मिला. बर्रेसी ने 41 रनो का अहम योगदान दिया. वहीं नीदरलैंड के कप्तान ने इस मुकाबले में सबसे बड़ी और अहम पारी खेली. उन्होंने 89 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी जड़े. वहीं साइब्रेंड ने भी 35 रनो का अहम योगदान दिया.
ये भी पढे़ :World Cup 2023 AUS vs NZ: हार के बाद लैथम ने भरी हुंकार, विश्वकप को लेकर कही बड़ी बात
नीदरलैंड ने किया कमाल
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 रनो के अंदर ही अपने 3 विकेट चटका दिए. हसन मिराज ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें सामने से वो सपोर्ट नही मिल पाया. किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ने टिक कर पारी को नही संभाला. एक कर एक सब ताश के पन्नो की तरह बिखरते चले गए. वही नीदरलैंड के गेंदबाज मीकेरन ने शानदार 4 विकेट अपने नाम किया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें