World Cup 2023 IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत को शुरुआत के ओवर में ही बड़ा झटका लगा. दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेहद सस्ते में अपनी विकेट गवा बैठे. वहीं इसके बाद गिल और कोहली ने पारी को संभाला. इन दोनो के आउट होते ही अय्यर ने आज इस मुकाबले में तूफानी पारी खेली.
अय्यर ने क्या कहा
Shreyas Iyer has raced to 61*(47) #TeamIndia 309/5 with 4 overs to go👌👌
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/rKxnidWn0v#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/4WO5pql7vJ
बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरे अय्यर ने पारी को अच्छी तरह संभाला. राहुल और अय्यर ने रन गति को कम नही होने दिया. वहीं अय्यर ने तूफानी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 82 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़ें. इस तूफानी पारी के बाद अय्यर ने कहा “मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी विकेट थी, गेंद बल्ले पर आ रही थी और अच्छी उछाल मिल रही थी. मैं कुछ देर रुक सकता था और फिर अपने शॉट खेल सकता था.”
ये भी पढे़ :World Cup 2023 IND vs SL: डीआरएस पर रोहित ने कही बड़ी बात, गेंदबाजों की करी तारीफ
गिल और विराट की शानदार साझेदारी
वहीं अय्यर ने विराट कोहली और गिल के बीच हुई पार्टनरशिप को लेकर भी बातें की. अय्यर ने कहा “यह देखना शानदार था, जिस तरह से उन्होंने एकल, दो और बाउंड्री लिए, उन्होंने हमारे लिए मंच तैयार किया. यह एक अच्छी साझेदारी थी और इससे हमें बाद में मदद मिली.” आपको बता दें इस मुकाबले में गिल ने 92 गेंदों में 92 रन बनाए वहीं कोहली ने 94 गेंदों 88 रनो का योगदान दिया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें