World Cup 2023 IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज विश्वकप का महामुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हो रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने काफी धाकड़ शुरुआत की. हिटमैन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन इन दोनो के बाद अय्यर ने पारी को शानदार तरीके से संभाला.
अय्यर ने खेली शानदार पारी
7⃣7⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
8⃣7⃣ Balls
7⃣ Fours
2⃣ Sixes
That was one fine knock from Shreyas Iyer! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/iastFYWeDi#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/6oWFoYnJuD
पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. रोहित ने 40 रन बनाए वहीं शुभमन ने 23 रनो का योगदान दिया. वहीं इन दोनो के पवेलियन लौटने के बाद विराट और अय्यर ने पारी को संभाला. अय्यर ने इस मुकाबले में शानदार 77 रन बनाए. अय्यर ने 87 गेंदों में 77 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़ें. इस दौरान अय्यर का बैटिंग स्ट्राइक रेट 88.51 रहा.
धीमी हुई भारतीय पारी
वहीं अय्यर का बखूबी साथ दिया विराट कोहली ने. कोहली अभी तक मैदान पर टिके हुए है. उम्मीद लगाई जा रही है के विराट आज शतक जड़ सचिन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जायेंगे. वहीं भारत की बात करे तो रोहित और गिल के जाने के बाद भारतीय पारी धीमी हो गई है. इसके साथ ही अय्यर और गिल दोनो ही पवेलियन लौट गए हैं. मैदान पर घातक बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मौजूद है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें