World Cup 2023 IND vs PAK Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय टीम की और से कप्तान रोहित शर्मा और अय्यर ने शानदार पारी खेली.
कैसी रही पारी
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
A cracker of a bowling performance from #TeamIndia! 👌 👌
Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Ravindra Jadeja, Hardik Pandya & Mohd. Siraj share the spoils with 2️⃣ wickets each!
Scorecard ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/omDQZnAbg7
पाकिस्तान के लिए शुरुआत थोड़ी सही रही थी लेकिन 80 रनो के अंदर ही भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी से टीम को झटका दिया. वहीं रिज़वान और बाबर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन बाबर सिराज की गेंद पर चलते बने. वहीं इसके बाद टीम की पारी संभाल नही पाई और एक कर एक विकेट गिरते रहें. भारत के शार्दुल ठाकुर को छोड़ सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
भारत ने जीता मुकाबला
India continue their unbeaten run against Pakistan in the Men’s @cricketworldcup with an emphatic win in Ahmedabad 👊#CWC23 | #INDvPAK pic.twitter.com/jfjRfvO5k6
— ICC (@ICC) October 14, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीता. भारत ने इस मुकाबले को 30.3 ओवर में ही अपने नाम किया. भारत के लिए शुरुआत थोड़ी खराब रही थी. भारत के ओपनर शुभमन गिल इस मुकाबले में महज़ 16 रनो पर ही पवेलियन लौट गए थे. वही विराट कोहली भी कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए और महज़ 16 रन पर पवेलियन लौट गए. पारी को कप्तान रोहित और अय्यर ने संभाला. रोहित ने 85 रनो की पारी खेली. वहीं अय्यर ने 53 रनो की नाबाद पारी खेली. रोहित के बाद राहुल ने 19 रन बना टीम को जीत दिलाया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें