World Cup 2023: विश्वकप के अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल भारतीय टीम के उप कप्तान और टीम इंडिया के घातक ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हार्दिक पांड्या कल के मुकाबले में चोटिल हो गए थे जिसके बाद ये उन्हे मैदान छोड़ना पड़ा था. वहीं अब बीसीसीआई ने पांड्या को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है. भारतीय फैंस के लिए ये खबर काफी बुरी है.
BCCI ने क्या कहा
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
Medical Update: Hardik Pandya 🔽 #CWC23 | #TeamIndiahttps://t.co/yiCbi3ng8u
आपको बता दें भारत को अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. वहीं हार्दिक पांड्या इस मुकाबले के लिए टीम के साथ नही रहेंगे. दरअसल कल चोट लगने के बाद उन्हें इस मुकाबले में आराम दिया गया है. पाकिस्तान के बाद भारत का यह सबसे बड़ा मुकाबला है दोनो ही टीमें 4 4 मुकाबला जीत टॉप पर हैं. ऐसे में हार्दिक का इस बड़े मुकाबले में बाहर रहना टीम के लिए बड़ी बात होगी.
कैसे लगी हार्दिक को चोट
वहीं आपको बताते हैं आखिर हार्दिक को कैसे लगी चोट. दरअसल कल भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला चल रहा था तभी 9वें ओवर में कप्तान रोहित ने हार्दिक को गेंद सौंपी. हार्दिक ने पहली गेंद अच्छी डाली लेकिन दूसरे गेंद पर हार्दिक को चौका लगा. वहीं तीसरे गेंद पर भी बल्लेबाज ने सीधे बाल को मारा हार्दिक ने तब पैर से उसे बचाना चाहा लेकिन उस एक उनके घुटने में दिक्कत आ गई. वहीं बाल भी सीधा बाउंड्री के पार चली गई. वहां मौजूद डॉक्टर्स ने हार्दिक को आराम करने की सलाह दी. और वह कल के मैच से भी निकल गए थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें