World Cup 2023: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल महामुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत की मेजबानी में चेन्नई में खेला गया. इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया. कल का ये मुकाबला टक्कर का हुआ. अंत तक कोई अंदेशा नहीं लगा सकता था के कौन सी टीम इसको अपने नाम करेगी. वहीं आपको बता दें कल के इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिससे पाकिस्तानी फैंस काफी नाराज़ दिखें. दरअसल कल एक खराब अंपायरिंग के कारण पाकिस्तान को मुकाबला गवाना पड़ा.
हरभजन सिंह ने क्या कहा
Bad umpiring and bad rules cost Pakistan this game.. @ICC should change this rule .. if the ball is hitting the stump that’s out whether umpire gave out or not out doesn’t matter.. otherwise what is the use of technology??? @TheRealPCB vs #SouthAfrica #worldcup
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2023
भारत की मेजबानी में चल रहे विश्वकप में कई जगहों पर खराब अंपायरिंग की समस्या देखी गई है. जो के कल के मुकाबले में भी सामने आई. वहीं इसको लेकर भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. हरभजन ने कहा “खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा. आईसीसी इस नियम को बदलना चाहिए.. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो वह आउट है, चाहे अंपायर ने आउट दिया हो या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. अन्यथा तकनीक का क्या उपयोग?”
ये भी पढे़ :World Cup 2023 AUS vs NZ: हार के बाद लैथम ने भरी हुंकार, विश्वकप को लेकर कही बड़ी बात
ग्रीम स्मिथ ने दी प्रतिक्रिया
वहीं हरभजन सिंह के इस कड़ी प्रतिक्रिया पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने भी अपनी राय रखी. स्मिथ ने हरभजन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा “भज्जी, अंपायर्स कॉल पर मैं भी आपके जैसा ही महसूस करता हूं, लेकिन रासी वैन डर डुसेन और दक्षिण अफ़्रीका में भी यही भावना हो सकती है क्या?” दरअसल दक्षिण अफ्रीका के पारी के दौरान भी खराब अंपायरिंग देखी गई. दक्षिण अफ्रीका के डुसेन आउट नही थे लेकिन अंपायर कॉल के कारण उन्हें आउट करार दिया गया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें