World Cup 2023: 2011 का विश्वकप तो आप सभी को याद ही होगा. जिसे भारत ने श्रीलंका से फाइनल में जीत अपने नाम किया था. वहीं इस विश्वकप का नाम लेते ही सभी के दिमाग में एक तस्वीर सामने आ जाती है. वह है महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी छक्का. उस विश्वकप महेंद्र सिंह धोनी भारत का नेतृत्व भी कर रहे थे. वहीं फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने भी अहम पारी खेली थी. लेकिन लोग इस dhogi के उस छक्के को भूल नहीं पाते. इसको लेकर गंभीर ने कई बार आपत्ति जताई है.
गंभीर ने क्या कहा
Gautam Gambhir spitting facts. Do you agree with him?#PAKvsSA pic.twitter.com/rnA7HaMAC1
— Malik Shahwaiz (@Babar_era1) October 27, 2023
वहीं कल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे मुकाबले में भी गंभीर का ये दर्द छलका. दरअसल गंभीर ने कल के मुकाबले में कमेंट्री करते हुए अपने दर्द बयान करते हुए कई बातें कही. गंभीर ने दर्शकों से सवाल पूछते हुए कहा अगर कप्तान ही वर्ल्डकप जीता सकता तब तो जॉस बटलर ये वर्ल्डकप जीता पाते. वहीं आगे उन्होंने कहा जॉस बटलर ये वर्ल्डकप क्यों नहीं जीता पाए, क्योंकि बल्लेबाजों ने रन नही बनाए, गेंदबाजों ने विकेट नही चटकाए. उन्होंने कहा अगर टूर्नामेंट जीतने का श्रेय सिर्फ एक ही व्यक्ति को जायेगा तो बाकी जो 14 खिलाड़ी है उन पर क्या बीतेगी.
ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस गणित के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान, भारत से लेनी होगी बड़ी मदद
इंग्लैंड का सफर रहा खराब
वहीं आपको बता दें विश्वकप के कल के मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद दिया. वहीं अब इंग्लैंड लगभग विश्वकप के सेमीफाइनल राउंड से बाहर हो चुकी है. इंग्लैंड के लिए ये विश्वकप का सफर कुछ खास नही रहा है. इंग्लैंड को एक मुकाबला छोड़ सभी में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की कमान इस बार जॉस बटलर के हाथों में हैं. बटलर ही इस बार टीम की कमान संभाल रहें हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें