World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का अहम मुकाबला खेला गया. इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भरता ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की लेकिन कुछ बड़ा स्कोर नही खड़ा कर पाई. और अंत में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद आसानी से ये विश्वकप का खिताब अपने नाम किया. वहीं विश्वकप हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खुद को रोक नहीं पाए. उनके आंखो से आंसू जारी हो गए.
रो पड़े कप्तान रोहित
Nothing is more painful than watching tears in Rohit Sharma eyes again after 2019 CWC!
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) November 19, 2023
#INDvsAUS #RohitSharma #INDvsAUSFinal pic.twitter.com/shA95pQG46
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये विश्वकप सफर काफी अच्छा रहा. उन्होंने टीम के लिए रन भी बनाए और अच्छी कप्तानी भी की. लेकिन अंतिम मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुद के आसुओं को रोक नहीं पाए और कमरे के सामने ही रो पड़े. रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस रोहित का ये वीडियो खूब शेयर कर रहें हैं.
ये भी पढे़ : World Cup में भारत की हार के बाद क्या बोले पाकिस्तानी खिलाड़ी, वसीम अकरम समेत इन लोगो ने दी प्रतिक्रिया
भारत ने खेला था शानदार मुकाबला
आपको बता दें भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में इस विश्वकप बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रोहित की टीम ने इस विश्वकप सबसे पहले मैच में इसी ऑस्ट्रेलिया की टीम हो हराया था. वहीं उसके बाद भारत में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा था. भारत लगातार सभी मुकाबले जीत रहा था. सेमीफाइनल में भी भारत ने न्यूजीलैंड को जबरदस्त शिकस्त दी थी. लेकिन अंतिम मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें