World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद अहम था. भारत तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने से महज़ एक कदम दूर थी. वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर छठी बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया.
कैसी रही पहली पारी
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
Toss & Team News from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Australia have elected to bowl against #TeamIndia in the #CWC23 #Final.
A look at our Playing XI
Follow the matchhttps://t.co/uVJ2k8mWSt#MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/433jmORyB3
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की लेकिन महज 30 रनो पर ही भारत को पहला झटका लगा. गिल बेहद शुरू में ही पवेलियन लौट गए. वही रोहित ने अपनी तूफानी पारी कोहली के साथ जारी रखी. लेकिन 47 रन बना कर रोहित भी पवेलियन लौटे. वहीं कोहली ने सूझ बूझ के साथ अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने 54 रनो का योगदान दिया. वहीं अय्यर इस मुकाबले में महज़ 4 रन ही बना पाए. भारत के लिए सबसे अच्छी पारी रहित ने खेली. राहुल ने 66 रनो का अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने शानदार 3 विकेट चटकाए.
ये भी पढे़ :मायूस चेहरे, गीली आंखें, जानें कैसा रहा हार के बाद Team India के ड्रेसिंग रूम का हाल
6 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को शुरुआत में कई बड़े झटके लगे. वार्नर शुरुआत में ही पवेलियन लौट गए. वहीं स्मिथ और मार्श भी कुछ खास नहीं कर पाएं. वहीं टीम की पारी को संभाला ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने. ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में हेड ने 120 गेंदों में 137 रनो की पारी खेली. वहीं लाबुशेन ने 110 गेंदों में 58 रनो की नाबाद पारी खेली. वहीं जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में दो विकेट चटकाए. वहीं शमी और सिराज के नाम एक एक विकेट रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताबी मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें