World Cup 2023 ENG vs AFG: भारत की राजधानी नई दिल्ली में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त मिली. वही अफ़गानिस्तान ने इस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. आपको बता दें ये मुकाबला अफ़गानिस्तान के लिए बेहद खास रहा. अफगानिस्तान इस मुकाबले में जीत के साथ अंक तालिका में नंबर 7 पर आ गई है.
जीत के बाद क्या बोले शाहिदी
???????????????????????? ???????????????? ????????????????????????! ????@RashidKhan_19 gets his 2nd as he removes Adil Rashid for 20 to give Afghanistan the 9th wicket. ⚡
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 15, 2023
????????????????????????????- 199/9 (39 overs)
????: ICC/Getty#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvENG | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/JWIJbBZxuR
वहीं जीत के बाद कप्तान शाहिदी काफी ज्यादा खुश दिखे. शाहिदी ने कहा “मैं काफी खुश हूं, टीम के सभी साथी खुश हैं. यह हमारे लिए सबसे अच्छी जीत है, अगले गेम के लिए आत्मविश्वास रहेगा और मुझे बहुत गर्व है. सलामी बल्लेबाजों को काफी श्रेय मिलता है. उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दी, लेकिन दुर्भाग्य से हमने बीच में फिर से लगातार विकेट गंवाए, हालांकि इसका श्रेय सलामी बल्लेबाजों को जाता है, खासकर गुरबाज को. इकराम पिछले 2 साल से हमारे साथ थे और उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, आज मैंने उन पर विश्वास किया और उन्हें मौका दिया और उन्होंने मेरे विश्वास का बदला चुकाया.”
स्पिनर्स पर दिखाया भरोसा
आगे उन्होंने कहा “मुजीब ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और हमारे लिए महत्वपूर्ण रन बनाए. हमें रन बनाने होंगे, हमारी बल्लेबाजी लाइनअप को हमारे स्पिनरों के लिए अधिक रन बनाने होंगे. हमें अपने स्पिनरों पर काफी भरोसा है.” आगे वह कहते हैं “फज़ल ने बहुत अच्छी शुरुआत की, पहले विकेट ने हमें काफी गति दी. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे एहसास हुआ कि विकेट स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजों के लिए मददगार नहीं है. जब मैं ड्रेसिंग रूम में वापस आया तो मैंने लड़कों से कहा कि 280-290 पर्याप्त होगा. मैं कहना चाहता हूं कि विश्वास, विश्वास और प्रतिभा मौजूद है.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें