World Cup 2023: भारत की मेजबानी में विश्वकप का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. ये मुकाबला लखनऊ में खेला गया. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में बल्लेबाज़ी के साथ साथ अच्छी गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया. वहीं इस मुकाबले में खेल के बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे फैंस बाल-बाल बाचे हैं.
तूफान ने दी थी दस्तक
Ekana stadium Lucknow
— Samyak Mordia (@SamyakMordia) October 16, 2023
Australia v. Sri Lanka pic.twitter.com/Z3ZasLsegx
दरअसल मुकाबले के दौरान अचानक लखनऊ का मौसम बिगड़ गया. जिसके बाद तेज़ डूफन ने दस्तक दे दी. इस दौरान तेज़ बारिश और तूफान के कहर से वहां मौजूद फैंस घबरा गए. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जहां स्टैंड में एक बड़ा सा बोर्ड गिरता दिखाई देता है. हालाकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होता है. जिस जगह यह बोर्ड गिरा है वहां कोई भी दर्शक मौजूद नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:Cricket in Olympics: क्रिकेट की हुई Olympics में एंट्री, इस देश में होगा मुकाबला
वार्नर का फोटो वायरल
इस बोर्ड के गिरते ही फैंस के बीच अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. हालाकि फैंस को उस जगह से हट कर अलग बैठने को कहा गया. गौरतलब को के मुकाबले की दूसरी पारी बारिश और तूफान के कारण देरी से शुरू हुई. वहीं पहले पारी में भी बारिश ने अपनी दस्तक दी थी. पहली पारी के 33वें ओवर के दौरान बारिश ने एंट्री मारी थी. जिसके बाद मैच को थोड़ा देर के लिए रोका गया था. वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज डेविड वार्नर की एक तस्वीर खूब वायरल है. जहां वो ग्राउंड बॉय के साथ कवर्स खींचते दिखाई दिए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें