World Cup 2023 AUS vs SL: अदब और तहजीब के शहर लखनऊ में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़त हुई. ये भिड़त दोनो ही टीमों के लिए बेहद थी. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. वहीं इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्वकप में अपना जीत का खाता खोला.
श्रीलंका ने खेली शानदार पारी
Sri Lanka bowled out for 209.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023
It’s our time to defend with all our might!#LankanLions #SLvAUS #CWC23 pic.twitter.com/mO36oS96Xe
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. ओपनिंग जोड़ी ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. श्रीलंका ने पहले विकेट के लिए 125 रनो की साझेदारी की. निसांका ने 67 गेंदों में 61 रनो की पारी खेली. वहीं श्रीलंका का दूसरा विकेट 157 रनो पर गिरा. परेरा ने 82 गेंदों में 78 रन बनाया. वहीं इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत – पाक मुकाबले से पहले किस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कहा मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी कुछ खास नही रही. ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 24 रनो पर अपने 2 विकेट गवां दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के दो घटक बल्लेबाज स्मिथ और वार्नर बिना कुछ खास रन बनाए पवेलियन लौट गए. लाबुशेन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 40 रनो पर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श और इंग्लिश ने शानदार पारी खेली. इंग्लिश ने 59 गेंदों में 58 रन बनाए और मार्श ने 51 गेंदों में 52 रन. वहीं मैक्सवेल ने भी 31 रनो का योगदान दिया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें