World Cup 2023 AUS vs RSA: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का अहम मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और टीम ने शुरुआत में ही अपने कई बल्लेबाज़ खो दिए. एक वक्त में ऐसा लग रहा था के दक्षिण अफ्रीका 200 का आंकड़ा भी नही छू पाएगी. लेकिन तब डेविड मिलर ने अपना कमाल दिखाया.
मिलर ने खेली शतकीय पारी
A stellar century from David Miller against all odds 👊@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #SAvAUS pic.twitter.com/mHnF6PbsE7
— ICC (@ICC) November 16, 2023
30 रनों के अंदर ही टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए थे. तभी किलर मिलर ने इस मुकाबले में काफी सुलझी हुई पारी खेली. मिलर ने पारी को संभाला. जहां एक ओर ऐसा लग रहा था के ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन भी नही बना पाएगी. तभी मिलर ने अपना किलर रूप दिखाया. मिलर ने 116 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए. मिलर ने 8 चौके और 5 छक्के जड़ें. इस दौरान मिलर ने 87.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.
ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NZ: भारत ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
मिलर ने क्या कहा
वहीं मिलर ने इस इनिंग के बारे में बात की. मिलर ने कहा, “वास्तव में बड़ी पारी थी. शतक लगाकर खुशी हुई, लेकिन हम दिन के अंत में जीतना चाहते हैं. उन साझेदारियों से टीम को अच्छा स्कोर बनाने में मदद मिली. मैच की शुरुआत में इन परिस्थितियों की उम्मीद थी, लेकिन पावरप्ले में चार विकेट गिरने के बाद हम बैकफुट पर थे. कुछ साझेदारियाँ करने में कामयाब रहे, सोचिए हमने कड़ा संघर्ष किया. यह हर गेंद को देखने और अपनी तैयारी पर भरोसा करते हुए पल में बने रहने के बारे में है.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें