World Cup 2023 AUS vs PAK: भारत की मेजबानी में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला बैंगलोर के चिन्नेस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद अहम है. अगर भारत और पाकिस्तान का मैच छोड़ दें तो पाकिस्तान की टीम काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बड़े मुकाबले के शुरुआत में थोड़ा फॉर्म से बाहर दिखी हकली अपने पिछले मुकाबले में टीम ने जीत के साथ वापसी की है.
जानें मौसम का हाल
Both teams are in the hunt for two crucial #CWC23 points 👊
— ICC (@ICC) October 20, 2023
Who’s winning today in Bengaluru?#AUSvPAK pic.twitter.com/ZY8CEp0jq3
मौसम की बात करे तो यह बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश की किसी भी तरह की कोई संभावना नही है. बंगलोर के चिन्नेस्वामी स्टेडियम में विश्व कप का पहला मुकाबला होने वाला है. वहीं इस मुकाबले के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
पिच रिपोर्ट
पिच की अगर बात करे तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होती है. बल्लेबाज इस पिच पर बड़े हिट्स लगाने में कामयाब साबित होते हैं.वहीं गेंदबाजों को इस पिच पर थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: विराट की सेंचुरी पर उठने लगे सवाल, केएल राहुल ने सबको दिया मुहतोड़ जवाब
किसका पलड़ा भारी
आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. जहां एक ओर पाकिस्तान को भारत के हाथों बड़ा झटका लगा है तो वहीं लगातार हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के हार का दिखा लखनऊ में खत्म हुआ है. वही पाकिस्तान के दो बड़े खिलाड़ी फखर ज़मान और आगा सलमान इस मुकाबले में नही खेलेंगे. वहीं बदलाव के तौर पर मोहम्मद नवाज को जगह टीम उस्मान मीर को टीम में शामिल कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें