World Cup 2023 AUS vs NZ: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का अहम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. ये मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए में हुआ. इस मुकाबले को ऑटरालिय ने 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं विश्वकप में न्यूज़ीलैंड की यह दूसरी हटा थी. इससे पहले न्यूज़ीलैंड को भारत के आगे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इन दो हारों के बावजूद न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने विश्वकप को लेकर जबरदस्त बयान दिया.
क्या बोले लैथम
A thriller in Dharamsala. Well played Australia. | https://t.co/BxDL70HXc6 #CWC23 pic.twitter.com/lwGL022N2j
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 28, 2023
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद लैथम कुछ खास निराश नहीं दिखें. लैथम ने कहा “क्रिकेट का शानदार खेल, पूरे 100 ओवरों तक उतार-चढ़ाव भरा रहा। इतना करीब आना जाहिर तौर पर दुखदायी है, लेकिन एक शानदार खेल है। उन्होंने हमें सीधे ही बैकफुट पर डाल दिया और उस समय बात उन्हें रोकने और विकेट लेने की थी. क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है. मैं बस शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि न्यूजीलैंड टीम को. फाइनल देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते और उम्मीद है कि वे विश्व कप घर लाएंगे.”
ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने बीच मैदान रोहित को लगाई लताड़, हिटमैन भी दिखें गुस्से में, वीडियो वायरल
न्यूज़ीलैंड ने दी कड़ी टक्कर
वहीं आपको बता दें न्यूज़ीलैंड ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी. ये मुकाबला अंतिम गेंद तक चला. 1 गेंद में 6 रनो की दरकार थी. स्ट्राइक पर मौजूद थे फर्गुसन और गेंद थी स्टार्क के हाथों में. स्टार्क ने अंतिम गेंद फेकी और कोई रन नही दिया ऐसे में ये टक्कर का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें