World Cup 2023 AUS vs BAN: भारत की मेजबानी में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने अपना अंतिम स्टेज मुकाबला खेला. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. वहीं दोनो ही टीमों में आज बड़े बदलाव हुए थे. ऑस्ट्रेलिया में मैक्सवेल और स्टार्क को आराम दिया गया था. वहीं बांग्लादेश में नसीम को टीम इलेवन में शामिल किया गया था. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श ने घातक बल्लेबाजी की.
कैसी रही पहली पारी
ICC Men's Cricket World Cup 2023
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) November 11, 2023
Bangladesh 🆚 Australia 🏏
Australia won the toss and decided to bowl first
Photo Credit: ICC/Getty#BCB | #AUSvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/uYPN8RO4h7
वहीं पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए शुरुआत काफी अच्छी रही थी. टीम ने बिना विकेट गवाए 50 रन का आंकड़ा छुआ था. बांग्लादेश के दोनो ओपनर्स तांजीद और लिटन ने 36 रनो की पारी खेली. वहीं कप्तान शान्तो ने 45 रनो की पारी खेली. वहीं सबसे बड़ी पारी हृदोय ने खेली. उन्होंने 79 गेंदों में 74 रनो की पारी खेली. वहीं महमदुल्लाह ने भी 34 रनो का योगदान दिया. वहीं एबॉट और एडम जांपा के नाम 2 विकेट रहा. स्टोनीस के खाते में एक सफलता हाथ लगी.
ये भी पढे़ : World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब
कैसी रही दूसरी पारी
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए शुरुआत काफी बुरी रही. हेड महज 10 रन बना कर ही पवेलियन की ओर लौट गए. साथ ही वॉर्नर ने भी इस मुकाबले में अपना अहम योगदान दिया. वार्नर ने 61 गेंदों में शानदार 53 रन बनाए. जबकि सबसे बड़ी पारी मार्श ने खेली. मार्श ने इस मुकाबले में 132 गेंदों में 177 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के जड़ें. वहीं स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में 64 गेंदों में 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं तस्कीन और रहमान के खाते में एक एक विकेट आया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें