Virat Kohli Birthday: भारत के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वा जन्मदिन मना रहे हैं. इस बेहद खास दिन पर विराट आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ते नजर आएंगे. इसको लेकर खास तैयारियां भी की गई है. वहीं विराट कोहली को किंग कोहली भी कहा जाता है. इसके लिए विराट ने कड़ी मेहनत की जिसके कारण आज पूरी दुनिया उन्हे किंग कह कर बुलाती है. वहीं अगर विराट के आंकड़ों पर नज़र डालेंगे तो आपके होश उड़ जायेंगे.
विराट के नाम ये खास रिकॉर्ड
514 intl. matches & counting 🙌
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
26,209 intl. runs & counting 👑
2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆
Here's wishing Virat Kohli – Former #TeamIndia Captain & one of the greatest modern-day batters – a very Happy Birthday!👏🎂 pic.twitter.com/eUABQJYKT5
34 साल की उम्र में विराट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. विराट का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की सूची में दूसरे स्थान पर है. विराट ने अब तक कुल 78 शतक अपने नाम किए हैं. हाल के समय में विराट की बराबरी में कोई भी खिलाड़ी नही मौजूद है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक है. वहीं तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है. रिकी के नाम कुल 71 शतक दर्ज है.
सचिन की बाबरी करेंगे विराट
वहीं वनडे क्रिकेट में विराट के नाम कुल 48 शतक है. एक शतक जड़ते ही विराट सचिन की बराबरी पर पहुंच जायेंगे. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक दर्ज है. वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूची पर नजर डाले तो विराट वहां चौथे स्थान पर मौजूद हैं. विराट ने अबतक 514 मुकाबलों में 26209 रन बनाए हैं. वहीं विराट अब तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 136 अर्धशतक लगा चुके हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें