Team India: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बच्चे हो या बूढ़े सभी क्रिकेट के शौकीन होते हैं. क्रिकेट में हर एक चीज के ऊपर लोगों का ध्यान जाता है, चाहे वह बल्ले पर चिपका स्टीकर हो या फिर टीम कि जर्सी. आज आपको इसी जर्सी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें यह दावा किया गया कि भारत यह जर्सी पहन भारत आगामी विश्व कप खेलेगा.
क्यों बने होते हैं स्टार
वहीं भारत की जर्सी के साथ एक चीज और थी जिसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. दरअसल यह था बीसीसीआई के लोगों के ऊपर बना स्टार. आम तौर पर आपने देखा होगा कि भारतीय टीम की जर्सी पर बीसीसीआई के लोगों के ऊपर तीन स्टार बने होते हैं. लेकिन दावा किए गए जर्सी पर केवल दो स्टार थे. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा के आखिर इन स्टार का मतलब क्या होता है और विश्व कप की जर्सी पर केवल दो स्टार ही क्यों लगाए गए हैं.
ये भी पढ़े:Asia Cup: खुल गई भारतीय बल्लेबाज़ों की पोल, विश्व कप से पहले हो गए सब ढेर
दरअसल आपको बता दें यह स्टार दर्शाता है कि भारत ने कितनी बार आईसीसी विश्व कप जीता है. आमतौर पर भारत तीन स्टार वाली जर्सी पहनती है, जो के साल 1983 साल 2011 और साल 2007 के T20 विश्व कप को दर्शाता है. लेकिन अब सवाल यह उठ रहे हैं की वायरल हुए जर्सी में केवल दो स्टार ही क्यों? इसका जवाब है कि, भारत ओडीआई विश्व कप खेलने जा रहा है और यह आईसीसी का ऑफिशियल इवेंट है. भारत ने अब तक दो ही विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है, ऐसे में इस जर्सी के ऊपर केवल दो स्टार बनाए गए हैं.
ऑफिशियल जर्सी नही हुई है रिलीज़
गौरतलब हो कि भारत की अब तक ऑफिशियल वर्ल्ड कप जर्सी बीसीसीआई द्वारा रिलीज नहीं की गई है, यह महज़ एक वायरल तस्वीर है जिस पर यह दावा किया जा रहा है के यह भारत के वर्ल्ड कप की जर्सी है. वहीं आपको बता दे भारत ने आईसीसी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा करदी है. इस टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है वहीं उप कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें