India vs West Indies series: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 5 मैचों के टी 20 सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज़ ने भी अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. 3 अगस्त से शुरू होने वाले इस मुकाबले में भारत और वेस्ट इंडीज़ दोनो ने हो अपनी कमर कस ली है.
निकोल्स पूरण को मिली जगह
वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ टी 20 मुकाबले में निकोल्स पूरण को मैदान में उतारा है, वही आपको बता दे पुराण ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी बड़ी पारियां खेली है, वही पुराण का बल्ला टी 20 में खूब चला है. पुराण ने बैंगलोर के खिलाफ मात्र 19 गेंदों में 62 रन ठोक डाले थे. वही पुराण का बल्ला अगर चलता है तो यह भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो सकते है.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni नही इस भारतीय कप्तान के पास है यह खास रिकॉर्ड, सूची में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नही शामिल
इन दिग्गजों की वेस्ट इंडीज़ में हो सकती है वापसी
निकोल्स पूरण के साथ साथ कई और वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. होल्डर जिनको वनडे सिरीज़ से बाहर रखा गया था अब वह भी टी 20 में अपना दम दिखाते नज़र आयेंगे. वही होल्डर के साथ 2 साल बाद एक खिलाड़ी की वेस्ट इंडीज़ में वापसी हुई है. करीब दो साल बाद ओसेन थॉमस की वेस्ट इंडीज़ टीम में वापसी हो गई है. ओसेन थॉमस ने अपना आखिरी टी 20 मुकाबला दिसंबर 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, उसके बाद से थॉमस टीम में अपनी जगह नही बना पाए थे. वही शे हॉप की भी इस मुकाबले में वापसी हो सकती है. इन्होंने 2022 में अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था.
वही इस मुकाबले में में कप्तानी की ज़िम्मेदारी रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है तो वही उप कप्तान के रूप में काइल मेयर्स ज़िम्मेदारी संभालते दिखेंगे. अगर वेस्ट इंडीज़ की टीम को कुल मिला कर देखे तो काफी बैलेंस टीम नजर आ रही है, जो के भारतीय टीम के लिए चट्टान बन कर खड़ी हो सकती है.
भारत के लिए यह है वेस्ट इंडीज़ की टी 20 टीम
रोवमैन पॉवेल, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओसेन थॉमस, शे होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, अकील हुसैन, ओबेड मकॉय, ओडियन स्मिथ.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें