भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच भिड़त जारी है. दोनो ही टीमों ने पांच मैचों वाले इस सीरीज के 3 मुकाबले खेल लिए है. इस सीरीज में फिलहाल वेस्ट इंडीज़ ने बढ़त बना रखी है. वेस्ट इंडीज़ ने भारत को 2-1 से पछाड़ रखा है. इस मुकाबले का चौथा मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होना है जिसको लेकर दोनो टीमों ने कमर कस ली है. लेकिन इस स्टेडियम में भारत का इतिहास कुछ खास नही रहा है. अगर पुराने कुछ आंकड़ों को देखें तो भारत के लिए यह आंकड़े अच्छे नही है. यहां खेले गए मुकाबले में भारत के हाथो से मैच फिसला है. आइए आपको बताते है वो इतिहास जब 1 रन से हरी थी टीम इंडिया.
400 से अधिक बने थे रन
आपको बता दे साल 2016 में जान इस मैदान में भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच मुकाबला हुआ था तब 400 से भी अधिक रन बने थे. लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने 1 रन से यह मुकाबला गवा दिया था. गौरतलब हो के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 245 ठोके थे और भारत के सामने 246 रनो का लक्ष्य रखा था. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 244 रन बनाए थे. वही मात्र एक रन से भारत यह मुकाबला हार गया था. इस मुकाबले की अंतिम गेंद पर भारत को 2 रन बनाने थे तभी भारत के बेस्ट फिनिशर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए थे. और इस तरह से जीता हुआ मैच भारत के हाथों से निकल गया था.
1 रन से हारी थी टीम इंडिया
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ के ओपनर ने शानदार पारी खेली थी. वेस्ट इंडीज़ के ओपनर एविन लुईस ने 49 गेंदों में 100 रन ठोक डाले थे वही उनका साथ दे रहे थे जॉनसन चार्ल्स. जॉनसन ने इस पारी में 33 गेंदों में 79 रन ठोके थे. वही भारत की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनिंग जोड़ी कुछ खास कामयाब नही रही थी. भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे सस्ते में ही निपट गए थे. वही दूसरी छोर पर रोहित लगातार मेहनत कर रहे थे. रोहित ने 29 गेंदों में 62 रन बनाए थे. वही इस मुकाबले में विराट का बल्ला भी खामोश रहा था. विराट 16 रन बना कर हो चले गए थे. इसके बाद भारत की ओर से के एल राहुल ने पारी को संभाला राहुल ने 51 गेंदों में 110 रन बनाए थें.
यह भी पढ़े:- ICC World Cup 2023: रोहित को सता रहा है ये डर, सुन कर फैंस पकड़ लेंगे अपना सर