Rinku Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल टी 20 का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाज़ी थोड़ी कमज़ोर रही. हालाकि इस सीरीज से भारत को आगामी टी 20 विश्वकप के लिए कई बड़े चेहरे मिले. जिसमे दो खास ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड शामिल हैं. वहीं मुकेश जैसे घातक गेंदबाज और रिंकू जैसा धाकड़ फिनिशर. फैंस रिंकू को आने वाले वक्त का महान फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी बताते हैं.
कुछ ऐसा हुआ हाल
वहीं आपको बता दें कल के मुकाबले में रिंकू के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसे वह कभी अपने नाम नही करना चाहते थे. दरअसल कल भारतीय टीम के टॉप बैटिंग ऑर्डर बेहद कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. 46 रनो पर भारत ने 3 विकेट गवा दिए थे. ऐसे में रिंकू को पारी संभालने के लिए भेजा गया. रिंकू ने शुरू में पारी संभली लेकिन टीम का स्कोर बढ़ने के कारण उन्होंने बड़ा शॉट खेला और टीम डेविड को अपना कैच थमा बैठे.
ये भी पढे़ :MS Dhoni के गुरु मंत्र पर चला ये कप्तान, खेली तूफानी पारी, धोनी को लेकर कही बड़ी बात
पहली बार हुआ ऐसा
रिंकू तनवीर सांघा की गेंद को समझा नही पाए और जल्दबाजी में शॉट खेल गए. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसा पहली बार हुआ है जब रिंकू सिंगल डिजिट में आउट हुए हो. इससे पहले रिंकू कभी भी सिंगल डिजिट में आउट नही हुए थे. हालाकि भारत ने कल इस मुकाबले को अपने नाम किया साथ ही 4-1 से सीरीज को भी आसानी से जीता.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें