Rinku Singh: आईपीएल में पांच छक्का जड़ अपनी अलग पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह को शायद ही अब ऐसा कोई होगा जो नही जानता होगा. रिंकू सिंह ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में छक्का जड़ फिर से याद को ताजा कर दिया. वहीं एक वक्त में ऐसा लग रहा था के विश्वकप में रिंकू सिंह को जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नही. वहीं अब द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए रिंकू ने कई बड़ी बातें कही है.
आगामी विश्वकप को लेकर क्या कहा
Rinku Singh said "I am ready, I don't think much about the future but if I get a chance in World Cup – I will give my hundred percent. I am the only male cricketer from Aligarh to play in IPL & India, it's huge. I will wait for that day to see my name in World Cup squad". [TOI] pic.twitter.com/7I55HYlXo3
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2023
रिंकू ने आगामी टी 20 विश्वकप को लेकर कहा “मैं तैयार हूं, मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता लेकिन अगर मुझे विश्व कप में मौका मिलता है – तो मैं अपना सौ प्रतिशत दूंगा. मैं आईपीएल और भारत में खेलने वाला अलीगढ़ का एकमात्र पुरुष क्रिकेटर हूं. मैं विश्व कप टीम में अपना नाम देखने के लिए उस दिन का इंतजार करूंगा.” वहीं आगे अभिषेक नायर पर बोलते हुए रिंकू ने कहा “अभिषेक नायर सर ने मेरी बहुत मदद की है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. वह एक स्थिति बनाते हैं और उसके अनुसार मुझे अभ्यास कराते हैं.”
ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात
सुरेश रैना पर क्या बोले रिंकू
सुरेश रैना को लेकर रिंकू सिंह ने बड़ी बात कही, रिंकू ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुरेश पर कहा “मैं सुरेश रैना भैया का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं उनका अनुसरण करता हूं और उनकी नकल करता हूं, उन्होंने मेरे जीवन और करियर में एक बड़ी भूमिका निभाई है. जब मुझे जरूरत थी तब भी उन्होंने बिना पूछे क्रिकेट उपकरण मुहैया कराने में मेरी मदद की. वह मेरे लिए बड़े भाई से भी बढ़कर हैं.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें