देश की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में बड़ा उल्ट फेर हुआ है, दरअसल अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी जीतने की तलाश में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ा कदम उठाया है. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार काफी ज्यादा गरम है. दरअसल आईपीएल की मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने हेड कोच को बदल डाला है. टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए संजय बांगर की जगह एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया है. आइए जानते है कैसा है एंडी फ्लावर का कोचिंग करियर.
आरसीबी के अलावा इस आईपीएल टीम के रहे है साथ

जिम्बावे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर पहले भी आईपीएल से जुट चुके है दरअसल वह आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स में असिस्टेंट कोच बनाए गए थे फिर बाद में साल 2021 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे. लखनऊ सुपर जायंट्स में एंडी फ्लावर बतौर हेड कोच अपना योगदान दे रहे थे. एंडी फ्लावर का कोचिंग करियर काफी अच्छा रहा है, वे साल 2007 में इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके है.
आईपीएल के अलावा इन लीग में है शामिल

न सिर्फ आईपीएल बल्के एंडी फ्लावर बतौर कोच और भी कई बड़े लीगों का हिस्सा रहे हैं. वह पकिस्तान सुपर लीग, इंटरनेशनल लीग टी20, द हंड्रेड और अबु धाबी टी10 की टीमों को बतौर कोच अपनी कोचिंग दे चुके है. पकिस्तान सुपर लीग में एंडी फ्लावर पेशावर जालमी के बैटिंग कोच भी रह चुके है. वही पीएसएल की एक और टीम मुल्तान सुल्तान्स के वह हेड कोच भी रह चुके है.
यह भी पढ़े:- इन दो खिलाडियों ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, बीसीसीआई उठा सकता है बड़ा कदम
आरसीबी ने ट्विटर पर साझा की तस्वीरें
[td_smart_list_end]We are beyond thrilled to welcome ???????????? ???????????????? ???????? ???????????????????? and ???????????? ???????????????????? ???????????? winning coach ???????????????? ???????????????????????? as the ???????????????? ???????????????????? of RCB Men’s team. ????????
Andy’s experience of coaching IPL & T20 teams around the world, and leading his teams to titles… pic.twitter.com/WsMYGCkcYT
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 4, 2023
वही आपको बता दें आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुआ बताया आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप विंग कोच एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया गया है. वही आपको बताते चले की एंडी फ्लावर आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में भी रह चुके हैं.
पहले आईपीएल ट्रॉफी के तलाश में आरसीबी

गौतलब हो के बांगर का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ कॉन्टैक्ट खत्म हो गया है. वही आपको यह भी बता दे बैंगलोर का आईपीएल सफर काफी ज़्यादा मुश्किलों से भरा रहा है. टीम में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर होने के बावजूद आईपीएल की यह टीम अब तक अपना पहले आईपीएल ट्रॉफी भी नही जीत पाई है. वही अब नए कोच के साथ बैंगलोर के फैंस में नई उम्मीद जाग गई है. अब देखने वाली बात यह होगी के एंडी फ्लावर टीम को क्या पहला ट्रॉफी जीता पाते है या नही.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें