खेलआईपीएल से पहले आरसीबी ने कर दिया बड़ा बदलाव,...

आईपीएल से पहले आरसीबी ने कर दिया बड़ा बदलाव, अब इनके हाथों में गई कमान

-

होमखेलआईपीएल से पहले आरसीबी ने कर दिया बड़ा बदलाव, अब इनके हाथों में गई कमान

आईपीएल से पहले आरसीबी ने कर दिया बड़ा बदलाव, अब इनके हाथों में गई कमान

Published Date :

Follow Us On :

देश की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में बड़ा उल्ट फेर हुआ है, दरअसल अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी जीतने की तलाश में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ा कदम उठाया है. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार काफी ज्यादा गरम है. दरअसल आईपीएल की मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने हेड कोच को बदल डाला है. टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए संजय बांगर की जगह एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया है. आइए जानते है कैसा है एंडी फ्लावर का कोचिंग करियर.

आरसीबी के अलावा इस आईपीएल टीम के रहे है साथ

जिम्बावे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर पहले भी आईपीएल से जुट चुके है दरअसल वह आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स में असिस्टेंट कोच बनाए गए थे फिर बाद में साल 2021 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे. लखनऊ सुपर जायंट्स में एंडी फ्लावर बतौर हेड कोच अपना योगदान दे रहे थे. एंडी फ्लावर का कोचिंग करियर काफी अच्छा रहा है, वे साल 2007 में इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके है.

आईपीएल के अलावा इन लीग में है शामिल

न सिर्फ आईपीएल बल्के एंडी फ्लावर बतौर कोच और भी कई बड़े लीगों का हिस्सा रहे हैं. वह पकिस्तान सुपर लीग, इंटरनेशनल लीग टी20, द हंड्रेड और अबु धाबी टी10 की टीमों को बतौर कोच अपनी कोचिंग दे चुके है. पकिस्तान सुपर लीग में एंडी फ्लावर पेशावर जालमी के बैटिंग कोच भी रह चुके है. वही पीएसएल की एक और टीम मुल्तान सुल्तान्स के वह हेड कोच भी रह चुके है.

यह भी पढ़े:- इन दो खिलाडियों ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, बीसीसीआई उठा सकता है बड़ा कदम

आरसीबी ने ट्विटर पर साझा की तस्वीरें

[td_smart_list_end]We are beyond thrilled to welcome ???????????? ???????????????? ???????? ???????????????????? and ???????????? ???????????????????? ???????????? winning coach ???????????????? ???????????????????????? as the ???????????????? ???????????????????? of RCB Men’s team. ????????

Andy’s experience of coaching IPL & T20 teams around the world, and leading his teams to titles… pic.twitter.com/WsMYGCkcYT

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 4, 2023

वही आपको बता दें आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुआ बताया आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप विंग कोच एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया गया है. वही आपको बताते चले की एंडी फ्लावर आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में भी रह चुके हैं.

पहले आईपीएल ट्रॉफी के तलाश में आरसीबी

IPL Trophy

गौतलब हो के बांगर का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ कॉन्टैक्ट खत्म हो गया है. वही आपको यह भी बता दे बैंगलोर का आईपीएल सफर काफी ज़्यादा मुश्किलों से भरा रहा है. टीम में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर होने के बावजूद आईपीएल की यह टीम अब तक अपना पहले आईपीएल ट्रॉफी भी नही जीत पाई है. वही अब नए कोच के साथ बैंगलोर के फैंस में नई उम्मीद जाग गई है. अब देखने वाली बात यह होगी के एंडी फ्लावर टीम को क्या पहला ट्रॉफी जीता पाते है या नही.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Syed Alamdar Hussain Rizvi
Syed Alamdar Hussain Rizvihttps://bloggistan.com/
सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Bloggistan में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इन्हें पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और ट्रेडिंग चीजों पर लिखना पसंद है. स्पोर्ट्स पर मज़बूत पकड़ है. इन्होंने विभिन्न न्यू मीडिया संस्थानों में कार्य किया है. सय्यद बतौर कंटेंट राइटर Yuva Katta Hindi से भी जुड़े थे. सय्यद को पत्रकारिता में 1 साल का अनुभव है. अभी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अध्यन जारी हैं.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you