Rahul Dravid: जिसकी उम्मीद काफी लंबे समय से लगाई जा रही थी वह आज पूरी हुई. हम बात कर रहें है टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की. राहुल फिर एकबार टीम इंडिया के हेड कोच चुने गए हैं. राहुल के साथ सभी कोचिंग स्टाफ के करार को बढ़ा दिया गया है. वहीं इस पर अब हेड कोच राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. राहुल ने क्या कहा आपको बताते हैं.
क्या बोले राहुल द्रविड़
BCCI confirms Rahul Dravid will continue as the head coach…..!!!! pic.twitter.com/6DgZcjD5hW
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2023
राहुल ने दोबारा हेड कोच चुने जाने पर कहा “टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं. साथ में, हमने उतार- चढ़ाव देखे हैं, और इस पूरी यात्रा के दौरान, टीम के भीतर समर्थन और सौहार्द रहा है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो माहौल स्थापित की है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है. यह एक ऐसी संस्कृति है जो लचीली बनी रहती है, चाहे जीत के क्षण हों या उससे अगल परिस्थिति. हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है, और हमने जिस बात पर जोर दिया है वह है सही प्रक्रिया का पालन करते हुए और अपनी तैयारियों पर कायम रहते हुए, जिसका समग्र परिणाम पर सीधा प्रभाव पड़ा है.”
ये भी पढे़ :पत्नी संग लॉलीपॉप सॉन्ग पर नाचते दिखें भारतीय गेंदबाज Mukesh Kumar, वीडियो हुआ वायरल
नई चुनौतियों के लिए तैयार
वहीं आगे राहुल ने कहा “मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा करने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. इस भूमिका की मांगों के लिए घर से काफी दूर समय बिताना जरूरी है, और मैं अपने परिवार के बलिदान और समर्थन की गहराई से सराहना करता हूं. उनके पर्दे के पीछे की भूमिका अमूल्य रही है. विश्व कप के बाद हम नई चुनौतियों को स्वीकार कर रहे हैं, हम उत्कृष्टता की खोज के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें