ODI: भारत इस बार ODI क्रिकेट विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. साथ ही यह मेगा इवेंट भारत के कई अलग अलग शहरों में होने वाला है. टी 20 क्रिकेट में हम अक्सर देखतें हैं की बल्लेबाज हिट करने की कोशिश ज्यादा करता है. लेकिन जब हम ODI क्रिकेट की बात करते हैं तब 1-1 रन काफी अहमियत रखता है. आपको बताते है ऐसे कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सिंगल रन मार इतिहास रच दिया.
कुमार संगकारा
इस सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका के घातक बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम शामिल है. संगकारा ने ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दौड़ कर सिंगल रन बटोरा है. संगकारा ने ODI क्रिकेट खेलते हुए 5503 रन दौड़ कर बनाए है. ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली
वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर भारत के घातक बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है. विराट के नाम ODI क्रिकेट में कई बड़े और शानदार रिकॉर्ड्स शामिल है. विराट कोहली ने सिंगल दौड़ते हुए अबतक कुल 5356 रन अपने खाते में जोड़ा है. वहीं उम्मीद यह की जा रही है के वायरल जल्द ही कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ इस सूची में नंबर वन पर पहुंच जायेंगे.
महील जयवर्धने
इस सूची में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के घातक बल्लेबाज़ और अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों की कमर तोड़ने वाले महिला जयवर्धने का नाम शामिल है. महीना जयवर्धने ने पिच पर दौड़ लगाते हुए कुल 4789 रन अपने नाम किए है. वहीं सिंगल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं.