ICC hall of fame: भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर और टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है. सहवाग आईसीसी हॉल ऑफ फेम में प्रवेश करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों को इस हॉल ऑफ फेम में जगह मिल चुकी है. वही हैरत की बात ये है के इस फ्रेम में न तो 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह शामिल है और न ही पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी.
सुनील गावस्कर
Forever enshrined in the ICC Hall of Fame 🏅
— ICC (@ICC) November 14, 2023
More on the three colossal figures of the game added to the exclusive group 👇https://t.co/gLSJSU4FvI
इस सूची में पहले स्थान पर भारत के पूर्व घातक बल्लेबाज और टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारी खेलने वाले सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है. गावस्कर को साल 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी.
बिशन सिंह बेदी
इस सूची में दूसरे स्थान पर भारत के महान लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी का नाम शामिल है. बेदी का हाल ही में निधन हुआ है. बेदी ने भारतीय टीम के लिए कई बड़े योगदान दिए है. बेदी को गावस्कर के साथ ही साल 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी.
कपिल देव
वही तीसरे स्थान पर भारत को पहला विश्वकप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम शामिल है. कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 1983 में पहला विश्वकप मुकाबला अपने नाम किया था. कपिल को साल 2010 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
अनिल कुंबले
चौथे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान और मशहूर गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम शामिल है. अनिल कुंबले ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है. वहीं अनिल को साल 2015 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.
राहुल द्रविड़
पांचवे स्थान पर भारत के वर्तमान कोच और भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए कई शानदार मुकाबले खेले है. वहीं वह मैदान पर टिक कर पारी को संभालते थे. राहुल द्रविड़ को साल 2018 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
सचिन तेंदुलकर
छठे स्थान पर भारत के मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड शामिल है. सचिन तेंदुलकर को साल 2019 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
ये भी पढे़ : World Cup 2023: विश्वकप की होगी धमाकेदार क्लोजिंग सेरेमनी, पीएम मोदी के साथ बहुत कुछ है खास
वीनू हिम्मतलाल माँकड़
सातवे स्थान पर भारत के पूर्व ऑल राउंडर वीनू माँकड़ का नाम शामिल है. वीनू ने भारतीय टीम के लिए कही अहम पारियां खेली है. उन्हे साल 2021 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
डायना एडुल्जी
वहीं डायना एडुल्जी पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी जिन्हे आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है. डायना एडुल्जी ने 70, 80 और 90 के दशक में भारत के लिए अहम पारियां खेली है. उन्हे इसी साल आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
वीरेंद्र सहवाग
अंतिम स्थान पर आते हैं भारत के महान ओपनर और घातक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग. सहवाग ने साल 2011 विश्वकप में भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने बल्ले से टीम की पारी को संभाला था. वहीं उन्हें भी इस बार आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें