Nepal Cricket Team: नेपाल क्रिकेट टीम ने सभी को अपने कारनामों से चौका दिया है. हाल ही में नेपाल क्रिकेट टीम ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया था. वहीं अब फिर से नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा कारनामा किया है. दरअसल नेपाल क्रिकेट ने आगामी 2024 टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल क्रिकेट टीम के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है. नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से मात देकर ये उपलब्धि अपने नाम की.
ओमान ने दिया लक्ष्य
A country that loves its cricket ❤️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 3, 2023
Nepal secure their place in the 2024 T20 World Cup after an eight-wicket win over UAE in the semi-final of the Asia Qualifier 🇳🇵 #T20WorldCup pic.twitter.com/klrPFiLuXw
यूएई ने क्वालीफायर राउंड में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही. 30 रनो तक यूएई ने अपने 2 विकेट गवा दिए थे. नेपाल ने शुरुआत से ही गेंदबाजी में अटैकिंग खेला. नेपाल के कुशल मल्ला ने इस मुकाबले में शानदार 3 विकेट चटकाए. वहीं संदीप ने 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं कामी और रोहित के नाम 1-1 विकेट रहा. यूएई की ओर से विकेटकीपर अरविंद ने शानदार 64 रनो की पारी खेली. यूएई ने नेपाल को 135 रनो का लक्ष्य दिया था.
ये भी पढे़ :World Cup 2023: विश्वकप में भारत को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
आसिफ ने खेली शानदार पारी
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने इस मुकाबले को 17.1 ओवर में ही अपने नाम कर लिया था. शुरुआती समय में नेपाल को भी तगड़ा झटका लगा था. कुशल महज 11 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे. वहीं आसिफ शेख ने शानदार 51 गेंदों में 64 रनो की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं आसिफ का बखूबी साथ दिया कप्तान रोहित ने उन्होंने 20 गेंदों में 34 रनो की पारी खेली. वहीं झा ने भी 22 रनो का योगदान दिया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें