Mohammad Shami: भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज और विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शामी इन दिनो काफी चर्चे में हैं. वहीं अब मोहम्मद शामी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस काफी भावुक हो गए. दरअसल मोहम्मद शामी के सामने कल एक कार हादसा हुआ. एक गाड़ी अचानक पहाड़ से नीचे गिर गई. मोहम्मद शामी ने घायलों की फौरन मदद की और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला.
शामी ने की मदद
वीडियो में कार पूरी तरह पलटी हुई दिख रही है. ऑफ रोड होने के कारण ऐसी घटना सामने आई. वहीं शामी घायलों से जानकारी लेते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं. शामी ने घायलों को फौरी राहत भी पहुंचाई. वीडियो शेयर करते हुए शामी ने लिखा “वह बहुत भाग्यशाली रहे. भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी. मेरी आंखों के सामने इनकी कार नैनीताल में हिल रोड से नीचे आ गई. हमने इन्हें बेहद सावधानी के साथ कार से बाहर निकाला.” साथ ही शामी ने लिखा किसी की ज़िंदगी बचा खुशी मिली.
ये भी पढे़ :Iceland Cricket ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ठोकी दावेदारी
शामी ने चटकाए खूब विकेट
अपको बता दें विश्वकप के दौरान मोहम्मद शामी काफी चर्चा में रहें थे. शामी ने इस विश्वकप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. अपको बता दें शामी ने पहले के 4 मुकाबले नही खेले थे. इस विश्वकप शामी ने 7 विकेट चटका कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें