KL Rahul: 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है इसको लेकर अभी तक टीम इंडिया की तरफ से कोई भी आधिकारिक खिलाड़ियों की घोषणा नहीं हुई है. वही यह कयास लगाया जा रहे हैं कि एशिया कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो सकती है. अब इसी को लेकर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल को लेकर बड़ी चेतावनी दे डाली है. वही आपको बता दे कि इस समय राहुल चोट से उभर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के प्रक्रिया में है.
रवि शास्त्री ने क्या कहा?
आपको बता दिया आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते हुए केएल राहुल चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई राहुल लंबे समय से मैदान से दूर है. वही अभी इसी दूरी को लेकर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दे दिया है. स्टार स्पोर्ट से बातचीत करते हुए भारत के पूर्व कोच ने कहा “जब आप ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो खेला नहीं है और इंजरी से रिकवर हो रहा है. उनको एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में सोचना, आप खिलाड़ी खुद खिलाड़ी से कुछ ज़्यादा मांग रहे हैं.” रवि शास्त्री के इस बयान के बाद फैंस का दिल उदास हो गया है. भारतीय फैंस यह उम्मीद लगा रहे थे कि केएल राहुल एशिया कप में टीम में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:- World Cup: विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के इस बल्लेबाज़ ने मचाया था कोहराम, फिर खेलने को है तैयार
बुमराह के समय क्या गलती हुई?
वहीं केएल राहुल और पंत के बाहर होने के बाद भारत को सबसे ज्यादा कीपिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एशिया कप के लिए भारत की पहली पसंद केएल राहुल ही होंगे लेकिन केएल की चोट के कारण या मुमकिन नहीं दिख रहा है. रवि शास्त्री ने आगे बात करते हुए कहा “आप इंजरी के बाद खिलाड़ी के साथ जल्दबाज़ी नहीं कर सकते”.
शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह का हवाला देते हुए कहा कि आप खिलाड़ी को रिकवरी के बाद जल्दबाजी नहीं कर सकते ऐसे ही जल्दबाजी जसप्रीत बुमराह के समय हुआ था जसप्रीत के साथ जल्दबाजी एक नहीं बल्कि दो-तीन बार की गई. जिसके कारण वह 14 महीने तक टीम से बाहर रहे.वहीं अगर केएल एशिया कप में नहीं चुने जाते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन को मिल सकती है. ईशान किशन हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी भारतीय टीम के लिए कीपिंग करते नजर आए थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें