KKR VS RCB: आज IPL का 9वां मुकाबला कोलकता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड इडेन गार्डेन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था. इस बेहतरीन मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर को 81 रनों के एक बड़े अंतराल से हराकर आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत हासिल की है.
RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया था फैसला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के दम पर स्कोर बोर्ड पर 204 रन खड़ा कर दिए. वहीं कोलकाता के द्वारा दिए गए लक्ष्य को चेज करते हुए बैंगलोर 123 रनों पर ही सिमट गई.
कोलकाता के शार्दुल ठाकुर ने जीता लोगों का दिल
बैंगलोर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबलें के शुरुआती स्टेज में कोलकाता के बल्लेबाजों का काफी ज्यादा बुरा हाल था. हालांकि, रहमनुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन खेल प्रदर्शन से केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 204 रन टांग दिए. आज केकेआर के किसी प्लेयर ने सबसे अच्छा खेल प्रदर्शन दिखाने का काम किया है तो वो कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं. इस खिलाड़ी ने आज अपने खेल प्रदर्शन से लाखों फैंस का दिल जीत लिया है.
केकेआर के इन बल्लेबाजों ने दिखाया अपने बल्ले का जोर
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और कोलकाता के बीच खेले गए इस मुकाबलें में कोलकाता के रहमनुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन तो वही आज के मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर ने महज 29 गेंदों 68 रनों की शानदार पारी खेली. आज के इस मैच में शार्दुल ने 9 चौकों के साथ-साथ 3 छक्के भी जडे.
केकेआर ने जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में किया बरा बदलाव
आज बैंगलोर और कोलकता के खिलाफ खेले गए इस मुकाबलें में जीतने के बाद से कोलकाता उन टीमों के लिस्ट में शामिल हो गई है. जिन्होंने आईपीएल 2023 का अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. एक बड़े अंतराल से बैंगलोर को हराने के बाद केकेआर प्वाइंट्स टेबल में उपर तीसरे नंबर पर जा पहुँची है.
आपके लिए – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें