Rahul Dravid: जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही थी वो खबर आज आधिकारिक तौर पर सही साबित हुई. दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में फिर एक बार राहुल द्रविड़ को चुना गया है. राहुल अब फिर से टीम की कमान बतौर हेड कोच संभालेंगे. वहीं इस बार राहुल की चुनौती होगी टी 20 विश्वकप जिसमे अब महज़ कुछ ही महीने बचे हैं. वहीं आपको बता दें राहुल के हेड कोच चुने जाने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कई बड़ी बातें कही.
जय शाह ने क्या कहा
Jay Shah said "Dravid has proven himself again with his unparalleled commitment to excellence – Our World Cup campaign was nothing short of extraordinary. He deserves appreciation for setting up the right platform for the team to flourish." pic.twitter.com/h4htTVZdRA
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2023
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा “मैंने उनकी नियुक्ति के समय उल्लेख किया था कि मुख्य कोच की भूमिका संभालने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है, और द्रविड़ ने अपने प्रदर्शन से खुद को फिर से साबित कर दिया है.” आगे शाह ने बोला “उत्कृष्टता के प्रति अद्वितीय प्रतिबद्धता. टीम इंडिया अब सभी प्रारूपों में एक मजबूत इकाई है, और तीनों फॉर्मेट में हमारी शीर्ष रैंकिंग सीधे उनके दृष्टिकोण, मार्गदर्शन और टीम के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए रोडमैप को दर्शाती है.”
ये भी पढे़ :IND vs RSA: इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौका, आंकड़े कर रहें इशारे
विश्वकप का किया ज़िक्र
विश्वकप पर बोलते हुए शाह ने कहा “फाइनल से पहले लगातार 10 गेम जीतने के बाद, हमारा विश्व कप अभियान असाधारण से कम नहीं था, और टीम के विकास के लिए सही मंच तैयार करने के लिए मुख्य कोच सराहना के पात्र हैं. मुख्य कोच को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है, और हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर सफलता के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करेंगे.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें